IAS Tina Dabi Second Wedding Reception Venue ये Luxury Hotel, 1 Day Price सुन उड़ेंगे होश | Boldsky

IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande have shared post-engagement photos and both are going to tie the knot soon. Since the information came out, the discussion of their marriage has started everywhere. Tina and Pradeep’s wedding will take place on 20 April 2022 and the wedding reception is on 22 April. Their wedding reception will be held in a luxury hotel in Jaipur. What is special about this luxury hotel? What facilities are available inside? And how much is the rent for one night’s stay? You will know about this in the article..

IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सगाई के बाद की फोटोज शेयर की हैं और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जानकारी सामने आने के बाद से ही दोनों की शादी की हर जगह चर्चा शुरू हो गई है. टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल 2022 को होगी और वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है. इनकी शादी का रिसेप्शन जयपुर के एक लग्जरी होटल में होगा. इस लग्जरी होटल की क्या खासियत है? अंदर क्या सुविधाएं मिलती हैं? और एक रात ठहरने का किराया कितना है? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का रिसेप्शन जयपुर के एक लग्जरी होटल में होगा. सामने आए वेडिंग कार्ड के मुताबिक रिसेप्शन ‘होटल हॉलिडे इन’ (Hotel Holiday INN, Jaipur) में होगा. होटल की ऑफिशिअल वेबसाइट ihg के मुताबिक, यह होटल जयपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डे से कुछ ही मिनट की दूरी पर है. यह होटल हवा महल, जंतर मंतर, अंबर किला, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस, जल महल और अल्बर्ट हॉल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल से भी पास है.होटल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यहां आने वाले लोगों को काफी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं. इस होटल में नेचुरल ग्रीनरी के कारण काफी अच्छा लगता होता है. यहां फ्री इंटरनेट, इंडोर पूल स्लाइड, आउटडोर पूल, कॉकटेल लाउंज, स्पा, फिटनेस सेंटर, लग्जरी बफे, मीटिंग एरिया, योग, फॉरेन करंसी एक्सचेंज, स्टोरेज स्पेस, सेफ्टी बॉक्स डिपोजिट, मेडिकल इमरजेंसी जैसी सुविधाएं भी हैं. यहां बच्चों के खेलने के लिए काफी अच्छा माहौल है. 12 साल और उससे कम उम्र के बच्चे अपने माता-पिता के साथ फ्री में रह सकते हैं यानी उनका कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता. वहीं 12 साल और उससे कम उम्र के 4 बच्चे दिन के किसी भी समय किसी भी हॉलिडे इन ऑन-साइट रेस्तरां में मुफ्त भोजन कर सकते हैं.

#TinaDabiWeddingReceptionVenue
————————————————————————————————————–

Subscribe to Boldsky Channel for latest updates.

https://www.youtube.com/channel/UCp0PDmU9L_rqiD4nDH-P2Tg

Follow us on Twitter

Like us on Facebook
https://www.facebook.com/boldsky.com/

Download App: https://play.google.com/store/apps/details?id=in.oneindia.android.tamilapp

You May Also Like