अरबपतियों का खास – आलीशान जहाजों का कारोबार [The Business of Luxury Yachts] | DW Documentary हिन्दी

यूक्रेन पर हमले के बाद रूसी कुलीन वर्ग से जुड़े कई सुपर यॉट जब्त कर लिए गए. लेकिन बाकी लोगों ने प्रतिबंधों से बचने के लिए इन तैरते आलीशान जहाजों को या तो तुर्की में पहुंचा दिया, या विश्व के ट्रैकिंग मानचित्रों से गायब कर दिया.

इस बीच, आलीशान यॉटों का कारोबार लगातार फलफूल रहा है. 60 करोड़ यूरो तक के मूल्य के यॉट हमेशा से बड़े रुतबे के प्रतीक रहे हैं, साथ ही प्रतिष्ठित और तिरस्कृत भी. मोनाको के सालाना सुपर यॉट प्रदर्शनी में इंटीरियर डिजाइनर सबरीना मोंटेलेयोने-ओइनो हमें उनके सबसे नए जहाज के दौरे पर ले जाती हैं. लेकिन ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे का सामना कर रही दुनिया में सुपर यॉट प्रति घंटे लगभग 500 लीटर डीजल की खपत करते हैं

हालांकि नई तकनीक और नए उपयोगों के माध्यम से जहाजों की दुनिया अपनी खराब प्रतिष्ठा को सुधारने की कोशिश कर रही है. फ्रांसिस लाप ने सौर ऊर्जा से चलने वाला यॉट बनाया है. दूसरे निर्माता हाइड्रोजन से चलने वाले इंजनों पर काम कर रहे हैं.

यह फिल्म आलीशान यॉट्स की बदलती दुनिया की पड़ताल करती है.

#DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #luxury #yacht

———————————————-

अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.

विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi

और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G

You May Also Like